
बैरिया(बलिया)। निकटवर्ती रानीगंज बाजार में सोमवार को सांसद निधि के लगभग 3.75 लाख की लागत से लगे आरओ प्लांट व पं. दीन दयाल उपाध्याय योजनान्तर्गत लगे सौर प्रकाश स्तम्भ का लोकार्पण बलिया भाजपा सांसद भरत सिंह ने किया.
इस अवसर पर आयोजित एक छोटी सभा में उपस्थित बाजारवासियों को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि रानीगंज के व्यापारियों से मेरा परिवार जैसा जुड़ाव है. यह लोग हमसे पूरे अधिकार के साथ जनोपयोगी कार्य कराने का अधिकार रखते हैं. यह कोई बहुत बड़ा कार्य नही है. हमे सेवा सहयोग लायक आप बनाए हैं, तो हमें सेवा करना ही है. व्यापारियों की मांग पर सांसद ने कहा कि अप्रैल माह मे किसी दिन से लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन का सुरेमनपुर में ठहराव होने लगेगा. रानीगंज बाजार में नाली निर्माण के लिए आप सब व्यौरा बनवा कर हमें जल्द से जल्द दे दें, ताकि उसे हम अप्रैल माह में स्वीकृत करा लें. ताकि वह भी जल्द से जल्द बन जाय.
सांसद ने बताया कि सौर प्रकाश स्तम्भ अभी कुछ और लगने शेष हैं, जो जल्दी ही लग जाएगा. कहा कि बैरिया-सुरेमनपुर मार्ग का निर्माण कार्य भी बरसात से पहले हर हाल में पूरा करा दिया जाएगा. विशेष बैठक के चलते आपके विधायक जी आज यहां उपस्थित नहीं हैं. लेकिन आते ही वह भी आपके बीच उपस्थित होकर आपकी और भी जनोपयोगी समस्याओं का समाधान कराएगे. सांसद भरत सिंह ने कहा कि अभी दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मिलकर बलिया के विकास के विषय मे चर्चा किया हूं. मोदी जी का आशीर्वाद आप सभी को प्राप्त है. वे बलिया के चहुंओर विकास के लिए भरोसा दिए है.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
रानीगंज युवा व्यपार मण्डल अध्यक्ष रोशन गुप्ता ने रानीगंज बाजार में नाली का निर्माण व सुरेमनपुर में लखनऊ छपरा एक्सप्रेस के ठहराव की मांग किया. इससे पहले सांसद भरत सिंह ने लगे आरओ का फीता काटकर लोकार्पण किया. उपस्थित लोगों को आरओ का पानी अपने हाथों पिलाया. उक्त मौके पर रामाकान्त पाण्डेय, सुधांशू तिवारी, जितेन्द्र सर्राफ, धर्मेन्द्र वर्मा, आदित्य शर्मा, अभिमन्यु गुप्ता, सन्तोष सिंह, बहादुर गुप्ता, सन्तोष गुप्ता, विनय सोनी, अनिल सोनी, विद्याशंकर सर्राफ, रमाशंकर साह आदि लोग उपस्थित रहे. अध्यक्षता विजयबहादुर सिंह व संचालन जयप्रकाश साहू ने किया. समस्त आगन्तुकों के प्रति आभार व्यापार मंडल अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह गुड्डू ने व्यक्त किया.