

बैरिया (बलिया)। 363 बैरिया विधान सभा क्षेत्र के भाजपा के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सांसद भरत सिंह द्वारा बृहस्पतिवार को फीता काटकर किया गया.

इस अवसर पर सांसद भरत सिंह ने अपने संबोधन में क्षेत्रीय लोगों से प्रदेश हित में भाजपा को मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा. बोले, अगर इस बार चूकते हैं तो प्रदेश में अपराधी, माफिया व भ्रष्टाचारी नंगा नाच करेंगे. जिससे आम लोगो का जीना कठिन हो जायेगा. कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, जयप्रकाश नारायण सिंह, जय प्रकाश साहू, कामेश्वर तिवारी, मंटू बिंद, बैकुंठ मिश्र, जगदीश पांडेय, रमाकांत पाण्डेय, अयोध्या प्रसाद, नर्वदेश्वर मिश्र, दयाशंकर सिंह, नरेन्द्र कुँवर, हरीकंचन सिंह सहित सैकड़ो भाजपा नेता मौजूद थे. अध्यक्षता विजय बहादुर सिंह व संचालन अमिताभ उपाध्याय ने किया. सुरेंद्र सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया.