

भरौली (बलिया)। बृहस्पतिवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान 45 शीशी विदेशी दारू के साथ एक व्यक्ति को नरही पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
बताते चले कि रोज की तरह भरौली गोलम्बर पर वाहन चेकिंग हो रही थी. इसी बीच सूचना मिली की वैगनआर गाड़ी से विदेशी शराब बिहार भेजी जाने वाली है. पिकेट पर तैनात एसआई रविन्द्र पांडेय एवं कास्टेबल अमरदेव ने सूचना के आधार पर उस गाड़ी का पीछा किया. उक्त गाड़ी की तलाशी के बाद उसमें 45 शीशी शराब मिला. खबर लिखे जाने तक नरही पुलिस ने हिरासत में लिए गए व्यक्ति के बाबत खुलासा नहीं किया था.
