मुख्यमंत्री के 21 को जयप्रकाश नगर आगमन को लेकर हलचल तेज
बैरिया बलिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन को लेकर कमिश्नर मनीष चौहान ने शुक्रवार को प्रभावती देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जयप्रकाश नगर, जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान परिसर व प्रभावती देवी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण किया.
कमिश्नर मनीष चौहान ने निरीक्षण के दौरान प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलो के आस पास भ्रमण कर व्यवस्था का विधिवत जायजा लिया.साथ ही अन्य व्यवस्थाओ के बारे में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार से विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने वहां मौजूद अपने मातहतों से कार्यक्रम स्थल के आसपास साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाएं समय से पहले कराने का निर्देश दिए.
निरीक्षण में डीएम रवींद्र कुमार, एसपी राजकरन नैय्यर, सीडीओ प्रवीण वर्मा, एसडीएम आत्रेय मिश्रा व मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. जयंत कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे.
बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट