


सास, ससुर संग नही चाहती थी रहना, पति से अलग रहने के लिए करती थी विवाद
सिकंदरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के सीसोटार गांव के टोला पूरापर में शुक्रवार को परिवारिक कलह के कारण एक महिला अपने दो बेटों के साथ विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. जिससे महिला व एक पुत्र की मौत हो गई. जबकि दूसरे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पूरापर निवासी चंदा (38) पत्नी कन्हैया तुरहा अपने 4 वर्षीय पुत्र सूरज और 2 वर्षीय पुत्र संदीप को लेकर पति के साथ पति के मां बाप के साथ रहती थी. पड़ोसियों की माने तो चंदा हमेशा अपने पति से अलग रहने का दबाव दिया करती थी. जिससे पति पत्नी दोनों में विवाद होता रहता था.

शुक्रवार को चंदा ने अपने दोनों पुत्रों को विषाक्त पदार्थ खिलाने के साथ ही खुद भी विषाक्त पदार्थ खा लिया. जबकि अपनी 13 वर्षीय पुत्री को भी विषाक्त पदार्थ खिलाने का प्रयास की जो नहीं खाई. पुत्री ने हीं परिजनों को बताया कि मां ने ही भाइयों को विषाक्त पदार्थ देकर खुद भी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया है. परिजन तुरंत अचेता अवस्था में तीनों को सिकंदरपुर सीएचसी ले आए. जहां डॉक्टर ने मां को मृत घोषित कर दिया. जबकि दोनों बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान एक बेटे सूरज की मौत हो गई.