सुखपुरा(बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के भरखरा गांव के समीप गुरुवार को तड़के बलिया-सिकंदरपुर मार्ग पर टहलने निकली मां बेटी को पीछे से आ रही खाली ड्रम से लदे बोलेरो ने जोरदार धक्का मार दिया. जिसके चलते उर्मिला 45 पत्नी रामबहादुर राजभर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी बेटी सुमन 18 गंभीर रूप से घायल हो गई. सुमन को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां गंभीर अवस्था को देखते हुये चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया. घटना से नाराज ग्रामीण व परिजन शव को पुलिस को सौंपने को तैयार नहीं थे. उनकी मांग थी कि उच्चाधिकारी के आने और उनसे कुछ सार्थक आश्वासन मिलने पर ही शव सौंपा जायेगा. मौके पर पहुंचे तहसीलदार और सीओ सिटी के समझाने बुझाने-बुझाने व आश्वासन देने पर परिजनों ने उर्मिला के शव को पुलिस को सौंपा.