मायके आई युवती की सर्पदंश से मौत

Death

नगरा, बलिया. नगरा थाना क्षेत्र के अतरौली करमौता तरगौली में रविवार को तड़के सर्पदंश से विवाहिता शोभा (28 वर्ष) पुत्री नंदलाल की मौत हो गई. मृतका कुछ दिन पहले अपनी ससुराल से मायके तरगौली आई थी.


शनिवार की रात खाना खाने के बाद परिजन सो रहे थे. शोभा भी टीनशेड के कमरे में सोई थी. रविवार को भोर में उसे किसी जहरीले सर्प ने डंस लिया. सुबह परिजनों ने देखा कि शोभा बेहोश हो गई है. तुरंत अमवां की सती माता के स्थान पर लेकर गए. वहां पर जब कुछ लाभ नही मिला तो मऊ के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद भी परिजन कई जगह लेकर गए. हर जगह निराशा ही हाथ लगी.


(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE