बैरिया,बलिया.शादी के एक महीने के बाद ही विवाहिता के आत्महत्या करने के प्रकरण में दहेज हत्या के आरोप में पति,देवर,सास व ससुर को शुक्रवार को बैरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया,जहा से न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया।
बिहार के सिवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के अमवारी गांव निवासिनी शहानी खातून की शादी 2 जून 2021 को कोटवां गांव के वाजिद अली से हुई थी। एक महीने बाद ही 6 जुलाई 2021 को शहानी ने गांव के बाहर कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली थी।
इसी क्रम में 4 अगस्त को मृतका की मां फुलजान बीबी की तहरीर पर पति वाजिद अली,देवर माजिद अली,ससुर नियाजुद्दीन व सास हसमुन खातून के खिलाफ बैरिया थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज करा दिया था।
चारो आरोपियों को पुलिस ने कोटवां स्थित उनके घर के बाहर से शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। उस वक्त वह कहीं भागने की फिराक में थे। एसएचओ राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि चारो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)