
मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के जश्न में महिलाओं की रही अधिक सहभागिता
बांसडीह, बलिया. बांसडीह केंद्र में चल रही प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा चलाये जा रहे जनसंपर्क के अंतिम दिन भाजपा बांसडीह मंडल के तत्वाधान में बांसडीह नगर पंचायत में व्यापक जनसंपर्क कर केंद्र तथा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया गया जिसमे बड़ी संख्या में महिलाओ ने भाग लिया.
आयोजित जनसंपर्क अभियान का नेतृत्व कर रहे भाजपा बांसडीह मंडल के अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने कहा की जनसंपर्क अभियान में विशेष रूप से महिलाओ का रुझान अधिक रहा .केंद्र तथा प्रदेश में चल रही मोदी और योगी सरकार की योजनाओं से ज्यादा प्रभावित है और समाज के अंतिम छोर तक सरकार की योजनाएं पहुंच रही है.
इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत के वार्ड 3 में घर घर भाजपा का स्टीकर चिपकाने के साथ ही सरकार की उपलब्धियों से संबंधित बुकलेट वितरित किया.आयोजित कार्यक्रम में तेजबहादुर रावत,अमित यादव,ऊषा देवी, जमीला खातून,मीना देवी,सोनी देवी,रीता देवी,राजेश प्रजापति,पूनम देवी सहित आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.