बलिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वयना पर आशा एवं आशा संगिनियों की मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभारी/ अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजनाथ ने सबकी समस्याओं को सुना तथा तत्काल निवारण का आश्वासन दिया.
उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर जनपद में हमे किसी रिपोर्टिंग में पिछड़ना नहीं है, इसके लिए सभी लोग जी जान से लग जाए. टीकाकरण हो, नसबन्दी हो या जो भी सरकार का कार्यक्रम हो, हमे पूरे मनोयोग से उसे पुरा करना है तथा कीर्तिमान स्थापित करना है. बैठक मे वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. राम सुरेश राय, एआरओ अखिलेश सिंह, बीपीएम जितेनद्र यादव, बैम अभिनव राय आदि ने भी अपने विचार रखे और आशाओं के सहयोग की सराहना की.