मौत का सबब बना बंदर, बाबा के श्राद्ध में आई थी सुनीता

बाँसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय

शुक्रवार को शाम बंदरों को खदेड़ने के चक्कर में एक विवाहिता ईंट के टुकड़े से जख्मी हो गई. परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया. इलाज के दौरान उक्त विवाहिता की मौत हो गई.

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के दक्षिण टोला में बंदरों ने आतंक मचा रखा था. मुहल्ले के लोगों ने बंदर को छोटे छोटे ईंट फेंक और डंडे से डरा खदेड़ने लगे. इसी दौरान अपने बाबा हरनरायन ठाकुर के श्राद्ध में शामिल होने आई सुनीता (35) पत्नी अनिल ठाकुर निवासी निधरिया, बलिया को ईंट के टुकड़े सिर में लग गए. वह वहीं चोट के कारण छटपटाने लगी.

परिजन उसे आनन फानन में बांसडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया. इलाज के दौरान ही सुनीता की मौत हो गई. प्रभारी निरीक्षक बांसडीह राजेश कुमार सिंह ने बताया बन्दर को हांकने के दौरान महिला की मौत हुई हैं. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. छानबीन चल रही हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’