सिकन्दरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के बालुपुर रोड में गुरुवार की दोपहर चोरों ने घर में घुसकर मोबाइल व नकदी पर हाथ साफ कर दिया. जब तक मकान मालिक को इस घटना के बारे मे पता चलता तब तक चोर फरार हो चुके थे. जयप्रकाश गुप्ता का रिहायशी मकान बालुपुर रोड पर है. चोर मौके का फायदा उठाकर घर का मेन गेट खोलकर घुस गए. इसके बाद चोर ने पूरे घर को खंगाला. किसी के घर में आने की आहट पर नींद खुल गई. इस पर चोर भाग निकला. परिजनों के अनुसार चोर पांच हजार रुपये व मोबाइल लेकर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.