मनरेगा लोकपाल ने सहुलाई गांव में की पूर्व प्रधान के कार्यों की जांच, धांधली की है शिकायत

सिकन्दरपुर, बलिया. मनरेगा लोकपाल सुरेश चंद्र ने विकास खंड पंदह के ग्राम पंचायत सहुलाई में बुधवार को ग्रामीण विकास के तहत कराए गए कार्यों की जांच पड़ताल की. ईश्वर चंद तिवारी के शिकायती पत्र पर पहुंची कर सदस्यीय टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर पूरी जानकारी ली.

आरोप है कि पूर्व प्रधान देवेन्द्र चौहान द्वारा ग्राम पंचायत के विकास कार्यो में भारी अनियमितता की गई है. खड़ंजा, आवास, शौचालय, पशु शेड, सुअरबाड़ा और विद्यालयों में काया कल्प के नाम पर लाखों रुपये का भुगतान तो करा लिया गया लेकिन धरातल पर काम नहीं के बराबर किया गया है.

 

लोकपाल ने जगह-जगह जाकर अपनी टेक्निकल टीम के साथ जांच की. बताया कि  जांच में कई प्रकार की खामियां सामने आई हैं.  जबतक टेक्निकल टीम की रिपोर्ट नही आ जाती तब तक कुछ भी कहना संभव नही हैं.

इस मौके पर बीडिओ पंदह विनय वर्मा, एडीओ पंचायत रवि शंकर वर्मा, एपीओ रूपेश त्रिपाठी, एडीओ कोआपरेटिव सूर्यनाथ यादव, शिकायतकर्ता ईश्वर चंद तिवारी, पूर्व प्रधान देवेन्द्र चौहान सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’