


बिल्थरारोड (बलिया)। क्षेत्र के ससना बहादुरपुर स्थित एमएमडी पब्लिक स्कूल में चल रहे खेल प्रतियोगिता के सोमवार को हुए फाइनल मैच का शुभारम्भ स्कूल के संस्थापक राजनारायण सिंह ने किया.
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में प्रतिभा कौशल का विकास होता है तथा उन्हें आगे बढ़ने के मार्ग प्रशस्त होते हैं. फाइनल मैच में सीनियर गर्ल्स कबड्डी में ग्रीन हॉउस 13 अंक से, खो-खो में ग्रीन हॉउस 2 अंक से तथा ब्वायज कबड्डी में रेड हॉउस 2 अंक से, खो- खो में येलो हॉउस 1 अंक से विजयी रहा तथा 100 मीटर दौड़ में क्लास फस्ट ब्वायज में अखिलेन्द्र यादव, धनञ्जय यादव, आयुष गोंड व लड़कियो में नुर्यशा नाज, अर्पित यादव, क्लास एल केजी लडको में विकास गोंड, मो आरिफ, अनुराग चौरसिया तथा लड़कियों में दृष्टि जायसवाल, रोशनी मिश्र, वैष्णवी सेंगर विजयी रही तथा क्लास सेकेण्ड में नवीन गुप्ता, रितेश, अमन व अंजलि, स्नेह, सगुन सिंह, क्लास फोर में आर्यन प्रकाश, पुष्पेन्द्र, अनुराग सिंह तथा लड़कियो में अंजलि, श्वेता, विभा सिंह एव क्लास यू केजी में लड़कों में रजनीश यादव, दीपक सैनी, अर्पित यादव तथा लड़कियों में जनवि मौर्या, दिब्य-का, अशनवी सिंह विजयी रही. इस मौके पर पदुमदेव तिवारी, नवल जी, सुबोध, विजयनंदनी दुबे, लूसी फर्नाडीज, अनुराधा मिश्र, संध्या सिंह, एके चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे.
