


मुरलीछपरा(बलिया)। मानक के विपरीत बन रहा लोक निर्माण विभाग की सड़क को बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने रविवार को जेसीबी से खुदवाकर फेकवा दिया, और दुबारा मानक अनुरूप सड़क बनवाने का निर्देश दिया. जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
शिवपुर बंधे से गड़ेरिया तक कुल 1.600 किमी लंबी सड़क एक करोड़ 10 लाख की लागत से बननी है. ठेकेदार ने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं की मिलीभगत से बंधे को ही कटवाकर उस पर गिट्टी डालकर रोलर चलवा दिया. सड़क का लेपन अभी होना था कि दर्जनों की संख्या में ग्रामीण चांदपुर स्थित विधायक सुरेंद्र सिंह के आवास पर इसकी शिकायत की. विधायक ने पहले फोन करके सहायक अभियंता एके पांडेय व संबंधित अवर अभियंता को काफी भला-बुरा कहा. फिर मौके पर पहुंचकर जेसीबी से पूरी सड़क खोदवाकर फेकवा दिया. विधायक ने मौके पर मौजूद सहायक अभियंता से मानक के अनुरूप दुबारा सड़क निर्माण कराने का निर्देश दिया. इसको लेकर क्षेत्र में लोगों में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है.
