रसड़ा (बलिया)। विधायक उमाशंकर सिंह ने शुक्रवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में घायल वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कुमार आर्य के परिजनों से मिलकर आर्थिक सहायता देकर आगे भी हर मदद देने का आश्वास परिजनों को दिये. बीते दिनों प्रदीप आर्य सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे. अभी भी उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस मौके पर आलोक पाण्डेय, संतोष कुमार सिंह, तनवीर अहमद, अखिलेश सैनी, आरिफ अहमद, पिंकी सिंह, अनवर उर्फ़ सोनू आदि लोग उपस्थित रहे.