विधायक सुरेंद्र सिंह ने दी समाजसेवी नागेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि, पौधारोपण भी किया

बैरिया, बलिया. द्वाबा के मालवीय कहे जाने वाले पूर्व विधायक मैनेजर सिंह के पुत्र तथा आधा दर्जन शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधक रहे समाजसेवी नागेंद्र सिंह की आठवीं पुण्यतिथि पर मैनेजर सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा करमानपुर में गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा हुई.

मुख्य अतिथि बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में नागेंद्र सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा नागेंद्र सिंह आजीवन समाज की चिंता करते रहे थे. उनके बदौलत उनके पिता द्वारा स्थापित शिक्षण संस्थाओं ने तरक्की की, उनके अधूरे कार्यों को हम सबको मिलकर पूरा करने की जरूरत है.

इस मौके पर पौधारोपण भी किया गया. विधायक सुरेंद्र सिंह ने भी पौधारोपण किया। इस कार्यक्रम में मैनेजर सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के मंत्री सतीश कुमार सिंह मनु ने अपने पिता नागेंद्र सिंह द्वारा शुरू कराए गए कार्य को पूरा कराने के लिए जन सहयोग की अपेक्षा की.

इस अवसर पर श्रीमती राजकुमारी सिंह, देवता नंद राय, वीरेंद्र पांडे, बचकन सिंह, सुगनी सिंह, ओमप्रकाश सिंह भुटेली, धनेश्वर सिंह, अनिल पांडे, संजय सिंह, परशुराम सिंह आदि ने स्वर्गीय नागेंद्र सिंह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’