रसड़ा(बलिया)। नगर के विभिन्न चौराहों पर विधायक प्रतिनिधि रमेश सिंह ने बुधवार की सांय गरीबों, असहायों, रिक्सा एवं ठेला चालकों को कम्बल ओढाया. इस अवसर पर 500 लोगो को कम्बल वितरित किया गया. रमेश सिंह एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह ने प्यारेलाल चौराहा, भगत सिंह तिराहा, आजाद चौराहा सहित विभिन्न जगहों पर कम्बल ओढ़ाते हुये कहा कि कड़ाके की ठण्ड एवं भीषण शीत लहर में गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है. इस मौके पर अर्जुन जायसवाल, बबलू सिंह, निर्भय सिंह, नथुनी सिंह, आशुतोष पाण्डेय, पिंकी सिंह, गम्भीर सिंह, जावेद अंसारी, अनवर उर्फ़ सोनू आदि लोग उपस्थित रहे.