रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के सरायभारती गांव में एक सप्ताह पूर्व अपने दो बच्चों संग एक महिला घर से लापता हो गई. काफी खोजबीन के बाद भी अता पता न चलने पर महिला के पिता ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
मऊ जनपद के रतनपुरा थाना के गाढ़ा गांव निवासी आत्मा वर्मा ने तहरीर में कहा है कि उनकी पुत्री किरन देवी (34) की शादी 2002 में सरायभारती निवासी रामजतन मौर्या के साथ हुई थी. उनकी दो बच्चियां जीरा (8) और अनुराधा (8) हैं. तीन अक्टूबर की सुबह 8 बजे बच्चो संग घर से निकली थी. इसके बाद से उसका कोई अता पता नहीं है. बताया जाता है कि किरन देवी की दिमागी हालत ठीक नहीं है.