सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से वेतन पंजिका व्यक्तिगत पत्रावली गायब

बलिया। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन उप्र शाखा बलिया की बैठक कोषागार परिसर में की गई. बैठक में पिछली कार्यवाही पर भी चर्चा की गई. डा.भोला प्रसाद आग्नेय ने सदस्यों की कम उपस्थिति का प्रश्न उठाया और कहा उन्हें जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया. कभी-कभी सदस्यों से पदाधिकारी सम्पर्क कर उनके न आने का कारण भी जान सकते है. इस पर बलराम प्रसाद शर्मा ने कहा हमारा संगठन ठीक चल रहा है. सबके घर जाना सम्भव नहीं है.

मंत्री पीएन श्रीवास्तव ने सहयोग राशि न देने वालों की सूची पढ़ कर सुनाई और कहा कि बडे़ पदाधिकारी तथा अधिक पेंशन पाने वाले सदस्य सबसे कम सहयोग राशि दिये है, नहीं भी दिये है. ऐसी स्थिति में कम पेंशन पाने वालों से कैसे कहा जाय. बलभद्र श्रीवास्तव ने सातवें वेतन आयोग के अनुसार पेंशन संशोधन न किये जाने पर अध्यक्ष को सम्बोधित प्रार्थना पत्र दिया और कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बांसडीह से मेरे सभी अभिलेख वेतन पंजिका, व्यक्तिगत पत्रावली गायब है.
अशोक कुमार सिंह की पेंशन आजमगढ़ से अब तक नहीं आयी. जबकि जनवरी 2015 में आपत्ति निवारण के पश्चात भेजी गयी थी. चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों का भुगतान मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया के स्तर पर लम्बित है. सितम्बर व नवम्बर 2017, जून व जुलाई 2018 में दावा प्रस्तुत किये गये थे. अब नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्रतिनिधि मंडल मिलने का कार्यक्रम बना रहा है. इस मौके पर अध्यक्ष रामजी सिंह, बलराम प्रसाद शर्मा, रामावतार राय, अनंत लाल, बेनी प्रसाद शर्मा, रमाशंकर श्रीवास्तव, दिवाकर नाथ सिन्हा आदि मौजूद रहे.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’