बिजली विभाग के मीटर रीडर सोनू को बदमाशों ने चाकू मारने की कोशिश की

बिशुनीपुर में चाकू लेकर दौड़ाये जाने व मारने पीटने पर बिजली विभाग के मीटर रीडर सोनू ने कोतवाली में दी तहरीर, दो दिन पहले भाई को भी बदमाशों ने चाकू मारने की कोशिश की थी

 

बलिया. बिशुनीपुर में चाकू लेकर दौड़ाये जाने व मारने पीटने पर बिजली विभाग के मीटर रीडर सोनू मंगलवार की सुबह 11 बजे शहर कोतवाली में तहरीर देकर जानमाल की गुहार लगाई. कहा कि बीते सोमवार की शाम मैं मीटर रीडिंग का काम करने के बाद घर लौट रहा था कि चार पांच की संख्या में बदमाशों ने मुझे रोककर मारे पीटे तथा चाकू लेकर दौड़ा लिया.

मैं किसी तरह अपनी जान  बचाई. दूसरे दिन यानी मगंलवार को शहर कोतवाली में तहरीर दी गई है. उधर इस मामले में शहर कोतवाल से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की तहरीर मिली है.

जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी. चार दिन पूर्व ही सोनू के भाई अजीत को भी  दबंगों ने बलिया रजिस्ट्री कार्यालय के सामने घेर लिया था और चाकू मारने की कोशिश की थी. इस मामले शहर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज हुआ था. बावजूद हौसला बुलंद बदमाशों ने एक बार फिर सोनू को चाकू से दौड़ा लिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
  • आशीष दुबे की रिपोर्ट
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE