अल्पसंख्यक महिला जागरूकता अभियान

सिकन्दरपुर (बलिया)। दरगाह के मैदान में तहसील प्रशासन की तरफ से आयोजित अल्पसंख्यक महिला जागरूकता मेला व मतदाता जागरूकता अभियान में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.

कार्यक्रम में मौजूद लोगों से मतदान में अनिवार्य रूप से भाग लेने की अपील की गई. उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी ने मतदान की महत्ता के बारे में चर्चा कर कहा कि सभी को उस में भाग लेकर अपने अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए. जो इमानदारी पूर्वक समाज व राष्ट्र की सेवा कर सके. उन्होंने छूटे हुए लोगों से अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा लेने की अपील की. साथ ही बीएलओ को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि किसी भी वार्ड में एक भी मतदाता का नाम सूची में शामिल होने से वंचित न रह जाए. इस मौके पर तहसीलदार मनोज कुमार पाठक, कानूनगो राजेंद्र यादव, जैनुद्दीन आदि मौजूद थे

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE