बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिग बच्चियों के साथ सोमवार की देर शाम कुछ युवकों ने छेडख़ानी की. बच्चियों के विरोध करने पर बच्चियों की पिटाई भी कर दी.
शोर होने पर घर के परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन दबंग आरोपी युवक परिजनों से भी उलझ गए और उनके पक्ष के अन्य युवक भी वहां पहुंच गए। आरोप है कि सभी ने बच्चियों के घर वालों की भी पिटाई कर दी.
घटना के बाद पीड़ितों को एम्बुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर में उपचार हेतु लाया गया. दूसरी तरफ पुलिस ने आरोपी पक्ष के करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में पूछ-ताछ के लिए थाने लाई है.
जानकारी के अनुसार बताया गया है कि दोनों नाबालिग बच्चियां हैं और एक साथ घर से निकल कर गांव से बाहर शौच के लिए गईं थी. वहां पर पड़ोस की ग्राम भिंड कुंड की नोनियापुरा बस्ती के कुछ युवक नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़खानी करने लगे, बच्चियों द्वारा विरोध किए जाने पर उनकी पिटाई भी कर दी गयी.
इस घटना में ममता दोनों लड़कियों के अलावा 4 परिजन और दूसरे पक्ष से मिंटू चौहान (24), मिथिलेश चौहान (17) अनूप चौहान (18) चोटिल हुए है.
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)