बलिया। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व्यास जी गोंड के पिता बैजनाथ प्रसाद का निधन सोमवार को लखनऊ के एसजीपीजीआई में हो गया. वे 80 वर्ष के थे. पिछले कई दिनों से बीमार भी चल रहे थे.
इसे भी पढ़ें – दीयारों के बाद कई गांवों को डराने लगी है घाघरा
शोक जताने वालों की भीड़ उमड़ी
राज्यमंत्री के पिता के निधन का समाचार प्रसारित होते ही कदम चौराहा स्थित उनके आवास पर शोक संवेदना जताने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. लखनऊ से उनके पार्थिव शरीर को बलिया सड़क मार्ग से लाया गया. अंतिम संस्कार शिवरामपुर घाट पर किया गया.
इसे भी पढ़ें – घाघरा के छाड़न में पलटी नाव, सवा दर्जन की जान सांसत में
गुरुवार को लखनऊ रवाना होंगे व्यासजी
व्यास जी गोंड 02 अगस्त को पूर्वान्ह 10 बजे अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सदस्यों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे. श्री गोंड़ 04 अगस्त को बलिया से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.
इसे भी पढ़ें – फर्जीवाड़े पर तहसीलदार ने कसे पेंच
बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें