बलिया। प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी 23 दिसंबर को ऑफिसर्स क्लब में कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद बरवा में पूर्व प्रधान जितेंद्र प्रजापति के यहां श्राद्ध कार्यक्रम में जाएंगे. श्री तिवारी 24 दिसंबर को बेलहरी ब्लाक के सामने स्व. रामकृष्ण मिश्र के जन्मदिवस पर ग्रन्थालय का उद्घाटन करने के बाद दोपहर 2 बजे नरही थाना क्षेत्र के उजियार में सेंट पॉल सीनियर स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव में भाग लेंगे. अगले दिन 25 दिसंबर को 10 बजे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर फेफना विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर बूथ स्तरीय सम्मेलन में भाग लेंगे.