सोहांव, बलिया. विकास खंड सोहांव के प्रांगण में सोमवार को आयोजित नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों के सम्मान समारोह में क्षेत्रीय विधायक एवं सूबे के पंचायती राज एवं खेलकूद युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने सात दिसम्बर को फेफना विधानसभा की 1001 (एक हजार एक) बेटियों के हाथ एक साथ पीले कराने की घोषणा की.
यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत होगा जिसमें लाभार्थियों को 35 हजार रुपए नकद के साथ साड़ी, गहना, बक्सा, पलंग आदि दिए जाने की बात कही. विवाह समारोह में भोजन और मनोरंजन आदि की व्यवस्था भी रहेगी.
मंत्री उपेंद्र तिवारी ने उपस्थित लोगों से सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बतलाया. इस अवसर पर सूर्य देव राय, गड़वार प्रमुख अतुल कुमार सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख समीर राय बादल, अवधेश सिंह, भरत राय, राणा प्रताप सिंह, शिवानंद राय, रामनारायण पासवान,मोनीब राजभर,किशन प्रताप सिंह, रविंद्र प्रसाद राम, रणविजय राय, विद्यासागर मिश्र, कमलेश राय,दीपू राय, पुष्कर राय, खंड विकास अधिकारी सोहांव रामाशीष, एडीओ पंचायत जवाहर प्रसाद व ब्लॉक कर्मीयों सहित ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ ही सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे. अध्यक्षता प्रधान संघ के अध्यक्ष अमर नाथ सिंह’राजू’ तथा संचालन योगेन्द्र साधू ने किया.