​राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी दर्जन भर गांवों मं लगाएंगे जन चौपाल

बलिया। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी 21 सितम्बर को बलिया आएंगे. वे 24 सितम्बर तक दर्जन भर गांवों में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और निस्तारण के लिए अधिकारियो को निर्देशित करेंगे.

प्रभारी अधिकारी वीआईपी ने बताया कि मंत्री श्री ​तिवारी 22 सितम्बर को 10 बजे नरहीं इण्टर कालेज नरहीं में, 12 बजे दौलतपुर, दोपहर 2 बजे बड़काखेत, 4 बजे टुटुवारी में आयोजित जनचौपाल में भाग लेंगे. अगले दिन 23 सितम्बर को 11 बजे बापू भवन टाउन हाल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जम्नशती के अवसर पर आयोजित अन्त्योदय मेले का उद्घाटन करेंगे. इसी दिन 12 बजे फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी में, 2 बजे एकौनी मंदिर पर, शाम 4 बजे रामपुर चीट में जनचौपाल लगाएंगे. 24 सितम्बर को यह जन चौपाल 10 बजे करनई में, 12 बजे रतसड में, 2 बजे थुम्माउत्तम में व शाम 4 बजे एकवारी में लगेगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’