

सिकन्दरपुर(बलिया)। क्षेत्र के चतुरसंठी गांव में नवस्थापित मिनी कामधेनु डेयरी का उद्घाटन मंगलवार को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि डेयरी उद्योग आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के साथ ही बेरोजगारी को भी दूर में भी सहायक है.
इसे भी पढ़ें – कामधेनु योजना के लिए 20 तक करें आवेदन
उन्होंने सरकार द्वारा श्वेत क्रांति को बढ़ावा देने और पशुपालन संबंधी विभिन्न योजनाओं की भी चर्चा की. उन्होंने लोगों से उनसे लाभ उठाने की अपील भी की. अधिकाधिक पशुपालन पर बल देते हुए कहा कि दुधारू पशुओं से जहां हमें दूध मिलता है, वही उनके गोबर-मूत्र कृषि के लिए काफी लाभदायक है. उन्होंने पशुओं के रखरखाव व उनके स्वास्थ्य रक्षा की सलाह देने के साथ ही समय-समय पर टीकाकरण करने पर बल दिया. इसके अलावा, बायोगैस लगाने व मत्स्य पालन की भी सुझाव दिया.
इसे भी पढ़ें – डेयरी इकाई स्थापित करने पर पांच लाख का अनुदान
उन्होंने अगले माह तक डेयरी को प्रोत्साहन लिस्ट में शामिल करने का आश्वासन भी दिया. डेयरी मालिक शिवजी राय ने आभार जताया. इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला सचिव मदन राय, राहुल राय, अखिलेश राय, भानु प्रताप तिवारी, राजेंद्र राय, संजय पांडेय, भोला राय, सरतेज यादव, अशोक मिश्रा आदि मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – अब प्रदूषण मापेंगे गुब्बारे
लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलिया लाइव के फेसबुक पेज को लाइक करें.
ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive को फॉलो करें.