छत के सहारे घर में घुसकर लाखों की चोरी

रसड़ा(बलिया)। चितबड़ागांव थाना के कलना गांव में गुरूवार की रात चोरों ने आलमारी एवं बक्सा का ताला चटका कर दस हजार नगदी समेत तीन लाख रुपयों के गहने व कीमती समानो पर हाथ साफ कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. त्रिभुवन यादव के दो मंजिला मकान में निर्माण कार्य चल रहा है. परिवार के सभी लोग खाना खा कर नीचे सोये हुये थे. चोरों ने बरजा के सहारे छत पर चढ़कर कमरे में रखें आलमारी एवं बक्से का ताला चटका कर उसमें रखें दस हजार नगद समेत सोने-चांदी के गहनो में सोने की आठ अंगूठी, तीन हार, सिकड़ी, एवं चांदी के गहने समेत कीमती समान उठा ले गये. परिजन सुबह छत पर गये आलमारी एवं बक्सा का ताला टूटा तथा समान बिखरा देख उनके होश उड़ गए. त्रिभुवन यादव ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दे दिया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE