बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के बाहर छठी मइया स्थान के पास गुरुवार की सुबह एक अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी फैल गई पुलिस के पहुंचने पर उस शव की शिनाख्त 50 वर्षीय भोलानाथ नट निवासी बिशनपुरा के रूप में की गई. गांव वालों ने गुरुवार की सुबह उसका शव बकुल्हा मार्ग पर देखा. ग्रामीणों ने ही इसकी सूचना बैरिया पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष संजय सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह हत्या का मामला है या किसी दुर्घटना की वजह से मौत हुई है. वैसे इलाकाई लोगों ने बताया कि ईंट से कूंच कर अधेड़ की हत्या की गई है.