सर्पदंश से अधेड़ की मौत
बलिया. फेफना क्षेत्र के एकौनी गांव में गुरुवार को खेत घूमने गए अधेड़ की सांप काटने से मौत हो गई. इसकी खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार गुरुवार को शिव वचन प्रजापति (55) पुत्र स्व. काशी प्रजापति निवासी एकौनी खेत घूमने गए थे.
खेत में जाते समय नहर पार कर रहे थे कि इअचानक सांप ने डंस लिया. वह गिर छटपटाने लगे और मुंह से झाग निकलने लगा. इसी बीच किसी की नजर छटपटाते शिव वचन प्रजापति पर पड़ी.
सुचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहां जांचों उपरांत चिकित्सकों ने शिववचन को मृत घोषित कर दिया. मृत्यु की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.