आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ की मौत

live blog news update breaking
आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ की मौत

मनियर, बलिया. आकाशीय बिजली गिरने से शनिवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. मामला मनियर थाना क्षेत्र के उदयीपुर गांव का है.

घटना के विषय में बताया जा रहा है कि छट्ठू प्रजापति 50 वर्ष पुत्र राधा किशुन प्रजापति किसी व्यक्ति के खेत की मेढ़ लगा रहे थे कि अचानक 4:00 बजे शाम को आकाशीय बिजली गिरने से जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे. मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें उठाने की कोशिश की तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

घटना की सूचना पाकर उपजिलाधिकारी बांसडीह राजेश कुमार गुप्ता, तहसीलदार बांसडीह क्षेत्रीय लेखपाल मनियर थाना अध्यक्ष मंतोष सिंह सहित आदि लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दी. अधेड़ की मौत का समाचार सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

मृतक की पत्नी राधिका देवी, पुत्री पूजा, पिता राधा किशुन प्रजापति, मां लखरानी देवी का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक की एक लड़की पूजा की शादी हुई है जो अपनी ससुराल है तथा पुत्र शनि मजदूरी करने बाहर गया हुआ है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE