बांसडीहरोड (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ऊधो दवनी गांव में रविवार की शाम सदर नायब तहसीलदार आलोक कुमार की देखरेख में लम्बे समय से चल रहे विवादित जमीन की पैमाइश करवाई गई. इस दौरान बांसडीहरोड थाना, सहतवार थाना व बांसडीह थाने के एसओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही. पैमाइश के दौरान दोनों पक्षों से प्रशासन से कहासुनी भी हुई.
मिली जानकारी के अनुसार रामायण यादव एवं जगा मुलुक यादव के बीच वर्षों से जमीनी विवाद चला आ रहा है. जमीन की पैमाइश कराने को लेकर राजस्व विभाग के आलाधिकारियों के पास प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसको लेकर रविवार को नायब तहसीलदार की देखरेख में पैमाइश किया गया, पर अतिक्रमण खाली नहीं हो पाया. इस पर नायब तहसीलदार ने कहा कि समिति बनाकर उसके बाद नापी कर अतिक्रमण को खाली करवाया जाएगा. इस दौरान क्षेत्र के लेखपाल सहित बांसडीहरोड थाने के एसओ बृजेश शुक्ला, सहतवार एसओ अशोक कुमार यादव, बांसडीह एसओ रत्नेश सिंह, एसआई नान्हू यादव सहित सहबदीन यादव आदि मौजूद रहे.