मेरी मिट्टी मेरा देश अमृत महोत्सव का शुभारंभ
शहीद रामदहिन ओझा के आवास से माटी लेकर हुआ शुभारंभ
बांसडीह, बलिया. भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा बांसडीह मंडल द्वारा शनिवार को मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा का शुभारंभ बांसडीह नगर के स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद पंडित रामदहीन ओझा के आवास से मिट्टी लेकर किया गया जिसे शहीद पंडित रामदहीन ओझा के पौत्र नरेंद्र ओझा ने कलश में अपने आवास की मिट्टी को समर्पित किया. इस मौके पर भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से पूरा माहौल गूंज गया.
आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भाजपा बांसडीह मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने बताया कि भाजपा नेतृत्व के निर्देश पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा निकाली जा रही है जिसमे नगर और ग्रामसभा में घर घर जाकर लोगो से मिट्टी और शहरी क्षेत्र में कुछ दाने चावल के कलश में एकत्र करना है और यह कार्यक्रम पूरे भव्य तरीके से करना है.
श्री ओझा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारभ सबसे पहले किसी सेनानी या शहीद परिवार के घर की मिट्टी लेकर करना है जिसके क्रम में बांसडीह में शहीद पंडित रामदहीन ओझा के घर की मिट्टी लेकर किया गया.इस मौके पर निखिलेश पांडेय, नवीन सिंह,बलिराम साहनी, बबलू सिंह, अरुण पांडेय, रोहित गुप्ता,राजेश प्रजापति,अमित यादव सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
-
रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट