

सठप्तऋषि द्वार पर बांसडीह में सेनानियों के घरों की मिट्टी से ‘ मेरा माटी मेरा देश ‘ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
चेयरमैन सुनील सिंह ने जताई खुशी, मिट्टी की सुगंध हर घर की खुशहाली
बांसडीह, बलिया. आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पूरे देश में ‘ मेरा माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन बांसडीह सप्तर्षि द्वार के पास क्षेत्र के सेनानियों की याद में शिला फलकम का अनावरण किया गया.
उसके बाद बांसडीह नगर पंचायत के 15 वार्डो और सेनानियों के घरों के मिट्टी लाया गया फिर सप्तऋषि द्वार पर घड़े में मिट्टी रखकर ‘ मेरा माटी मेरा देश ‘ के तहत कार्यक्रम को भव्य रूप दिया गया.इस अवसर पर चेयरमैन ने कहा 15 घरों की मिट्टी की सुगंध हर घर की खुशहाली है.

उन्होंने कहा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘ मेरा माटी मेरा देश ‘ का कार्यक्रम हो रहा है. काफी खुशी हो रही है. कहा कि 15 घरों की नहीं बल्कि नगर पंचायत के हर घर की मिट्टी का सुगंध सप्तऋषि द्वार पर आ पहुंची और देश के नाम इस मिट्टी को प्रणाम करता हूं.
कहा कि इस मिट्टी का स्नेह है जो तमाम विरोध के बावजूद नगर पंचायत की जनता ने आशीर्वाद देकर नगर को संवारने का मौका दिया है.जिसे कभी मैं जीवन में भूल नहीं सकता. हर सदस्य सुख दुख मेरा सुख दुख है. अगर कोई समस्या है किसी को हो निःसंकोच मुझे अवगत कराएं ताकि उसका हर संभव समाधान निकाला जायेगा. उसके बाद वहां उपस्थित सभी लोगो को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई.
इस अवसर पर उपस्थित होने वालों में दीवान जी,अतुल गुप्ता, अनिल कुमार ,अशोक,संदीप,कुलदीप,नसरुद्दीन, अमित कुमार, सेनानी परिवार से सेनानी परिवार के स्व मिश्र रामेश्वर के शर्मा, शिवशंकर मिश्र , स्व पंडित रामदहिंन ओझा के प्रपौत्र मृदुल कुमार ओझा ,सेनानी स्व सूर्यदेव सिंह के पौत्र अजित सिंह व गणमान्य लोगों में नंद लाल चौधरी,अशोक,मुस्लिम,काली मिश्र आदि रहे.