फीस वृद्धि के खिलाफ प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

बलिया। शुक्रवार को कुंवर सिंह पीजी कॉलेज एमए की कक्षा में हुई फीस वृद्धि के खिलाफ छात्र-छात्राओं के साथ छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अजय यादव एवं दुर्गेश  कुमार सिंह ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन सौंपने के बाद छात्र नेता जैनेन्द्र पाण्डेय मिन्टू ने कहा कि कॉलेज प्रशासन द्वारा फीस वृद्धि सीधी तरह से तानाशाही है. विश्वविद्यालय के बिना किसी आदेश के प्राचार्य द्वारा मनमानी पर अनैतिक रूप से आर्थिक प्रहार किया  जा रहा है. किसान,  मजदूर,  व्यापारी परिवार से आने वाले छात्र-छात्राओं के ऊपर बार-बार फीस वृद्धि कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शुल्क वृद्धि वापसी तक लड़ाई लड़ी जायेगी. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व महामंत्री आशुतोष ओझा और संचालन विकास कुमार विक्की ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’