रसड़ा (बलिया)| स्थानीय कोतवाली परिसर में अलविदा के नमाज एवम ईद त्योहार सकुशल सम्पन्न करने के लिये शान्ति समिति की बैठक हुई. बैठक में साफ़ सफाई पेयजल बिजली की समस्या पर विचार विमर्श किया गया.
त्योहार के दिन आवारा पशुओं के घूमने पर प्रतिबन्ध की मांग की गई. अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी बाबूराम ने त्यौहार की दिन सभी ब्यवस्थाएं दुरुस्त रखने का सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित किया. नगर पालिका ईओ केके सोनकर को कोतवाली से भगत सिंह तिराहा तक सड़क पर मौजूद गुमटी एवं ठेलों को कड़ाई से त्यौहार बाद हटाने का निर्देश दिया.
क्षेत्राअधिकारी श्रीराम में कहा की आपसी सौहार्द एवं भाईचारा के साथ त्यौहार मनाएं. कोतवाल जगदीश चन्द यादव ने कहा कि असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. अराजक तत्वों को दिखाई देते ही तत्काल सूचना दें, पुलिस तुरन्त कार्रवाई करेगी. इस मौके पर सिटी इंचार्ज संतोष यादव, केके भारती, वकील अहमद अंसारी, एकलाख अहमद, अबुल कलाम, अल्ताफ अहमद, अली हसन, हाशिम आदि उपस्थित रहे.