रसड़ा (बलिया) से संतोष सिंह
रसड़ा कोतवाली परिसर में बकरीद व रक्षाबंधन पर्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए शांति कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता कर रहे कोतवाल सौरभ कुमार राय ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते बकरीद पर्व ईदगाह पर नमाज की पाबंदी रहेगी.
उन्होंने मुस्लिम बंधुओं से बकरीद का नमाज अपने घर पर ही अदा करने की अपील की. नपा कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी ने नगर के सभी वार्डों में साफ-सफाई एवं पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर सिटी इंचार्ज प्रमोद सिंह, वकील अहमद, मुजतबा, मौलाना अख्तर करहानी, श्याम कृष्ण गोयल, बीरबल राम, मुमताज राईनी आदि मौजूद रहे.