खरीद, नवानगर व पंदह मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक

पंदह (बलिया)। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा सिकन्दरपुर के खरीद, नवानगर व पंदह मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक डाकबंगला सिकंदरपुर के प्रांगण में बुधवार की शाम को आयोजित की गई. जिसमे 5 मई से होने वाले टाउन हाल में कार्यशाला को लेकर  विचार विमर्श किया गया.

वहीं कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई. बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा एक स्वर से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी नीतियों का प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया गया. वहीं पुलिस प्रशासन से अवैध शराब की बिक्री व गौ तस्करी पर रोक लगाने की मांग की गई. इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष माधव प्रसाद गुप्ता, महामंत्री  जय प्रकाश साहू, गणेश प्रसाद सोनी, अरविंद राय, अजय सिंह, प्रयाग चौहान, हरिभगवान चौबे, तारकेश्वर, राजकुमार, मोहन, परमेश्वर प्रजापति, डॉ. उमेश चन्द आदि मौजूद थे.  संचालन राजू गुप्ता ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’