चिकित्सा शिविरों में हुआ बाढ़ पीड़ितों का उपचार

बैरिया (बलिया)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीबी मिश्र के सौजन्य से रविवार को पाण्डेयपुर ढ़ाला पर होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर लगाया गया. इसी क्रम में चांद दियर बाढ़ विभाग के डाक बंगले में समाजवादी लोहिया वाहिनी की ओर से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.

इसे भी पढ़ें – छज्जा गिरने से मजदूर की मौत

पांडेयपुर ढाले पर लगे शिविर में चित्सिकों की टीम द्वारा बाढ़ प्रभावित दर्जनों गांवों के रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. साथ ही मुफ्त दवायें भी दी गयीं. ज्यादातर मरीज सर्दी, खांसी, बुखार, दस्त, आंख में जलन व हाथ-पैर में पानी लगने से होने वाली बीमारियों से पीड़ित थे. डॉ. एम इलियास, वीरेन्द्र चौबे, डॉ. तारकेश्वर, डॉ. आजाद अमीन, डॉ. मजहर आजमी,  डॉ. फिरोज फरूखी,  डॉ. मुसाफिर चौहान,  डॉ. एमएस खान, डॉ. राजेश पाण्डेय आदि ने सैकड़ों लोगों का उपचार किया. वहीं कांग्रेस के पारस वर्मा, ओमप्रकाश तिवारी, रामाधार पाण्डेय, रमेश मौर्य, सीताराम तिवारी, सुनील तिवारी आदि व्यवस्था प्रबंधन में अह्म भूमिका अदा की.

इसे भी पढ़ें – रौराचवर में जमकर चटकीं लाठियां, दर्जन भर जख्मी

उधर, जिला समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला महासचिव हरेन्द्र गोंड़ के सौजन्य से चांद दियर बाढ़ विभाग के डाक बंगले में रविवार के दिन 10 बजे से 4 बजे दिन तक मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया. इस मौके पर डॉ. एचएस सिद्धिकी व डा. एके तिवारी ने सैकड़ों रोगियों की जांच की और दवा भी मुहैया करवाया। इस चिकित्सा शिविर में सहयोग करने वालों में अजित यादव, सुभाष यादव, रत्नेश उपाध्याय, मिथिलेश तिवारी आदि रहे.

इसे भी पढ़ें – सड़क जाम करने पर पूर्व विधायक समेत 8 पर रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’