
बलिया। बसपा नेताओं के प्रदर्शन के खिलाफ शनिवार को तिखमपुर चौराहे पर बसपा सुप्रीमो मायावती का पुतला भारतीय जनता पार्टी हनुमानगंज मंडल के कार्यकर्ताओं ने फूंका. मंडल अध्यक्ष अभिषेक सिंह सूरज ने कहा कि दया शंकर सिंह द्वारा अपने बयान पर माफी मांगने के बावजूद बसपा कार्यकर्ताओं ने उनकी पत्नी वह 12 वर्षीय बेटी के खिलाफ गलत बयानबाजी की है, जो निंदनीय है. कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सोनू सिंह, अमरेंद्र प्रताप सिंह, आदित्य चौबे, अंकित कुशवाहा, विपुल सिंह, चिन्नू सिंह, अनिल साहू, प्रशांत सिंह, प्रिंस सिंह, आंसू साहू, अजय वर्मा, अंशु सिंह, सुजीत सिंह, पवन चौरसिया, रितिक सिंह, रितिक पांडेय व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. संचालन नीतू सिंह ने किया.