
बलिया लाइव न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। मायावती के खिलाफ विवादित बयान देकर सुर्खियों में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दयाशंकर सिंह की मां तेतरा देवी ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में दावा किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और ऩसीमुद्दीन सिद्दीकि से उनके बेटे की जान को खतरा है. मालूम हो कि शुक्रवार को दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह और मां तेतरा देवी ने इस मामले में मायावती के साथ ही बसपा महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर और सचिव मेवालाल गौतम को नामजद किया है.
मेवालाल गौतम ने ही दर्ज करवाया था मुकदमा
दयाशंकर की मां ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि मायावती के उकसाने पर उनकी पार्टी के लोगों ने उनके और परिवार के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की. गौरतलब है कि मायावती के बारे में अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में दयाशंकर के खिलाफ गत 20 जुलाई को हजरतगंज थाने में ही मेवालाल गौतम की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
पुलिस दोनों रिपोर्टों की विवेचना में जुटी
इसके बाद बसपा ने यहां दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने दयाशंकर सिंह का पुतला फूंकते हुए उनके परिवार के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की और पोस्टर लहराए. इस बीच, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोनों रिपोर्टों पर विवेचना की जा रही है. विवेचना के अनुसार कार्रवाई की जायेगी. दूसरी ओर दयाशंकर की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ, बलिया, आजमगढ़ और मऊ समेत उनके कई ठिकानों पर छापे मारे गये.