

इलाहाबाद। कोरांव विधानसभा सीट से ‘मायावती’ भी किस्मत आजमा रहीं हैं. वह हर दिन सुबह से देर शाम तक अपने समर्थकों के साथ अपने लिए वोट मांग रहीं हैं.
उनका कहना है कि जनता उन्हें जीताकर विधानसभा में भेजे, वह क्षेत्र का जरूर विकास करेंगी. चौकिए मत, ये बसपा प्रमुख नहीं, रालोद प्रत्याशी हैं और इनका चुनाव निशान हैंडपंप है. ये मजदूर परिवार से हैं. ये तीन भाई-बहन हैं. दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है, भाई छोटा है. नामांकन रिकार्ड के अनुसार उम्र 27 साल और शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट है . वह माता- पिता के साथ रहतीं हैं.
