सिकंदरपुर(बलिया)। ग्राम सभा मासूमपुर में बिजली के तार इतने जर्जर हालात में है कि रोज कहीं न कहीं टूट कर गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ग्रामवासी रोज तार जोड़ने के लिए संविदा कर्मियों को पैसा दे दे कर परेशान हो गए हैं. ग्राम सभा मासूमपुर में अगर विद्युत तार नहीं बदला गया तो किसी दिन बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रिंकू पांडेय बिहारी, लाल वर्मा, इस्तियाक अहमद, सगीर खान, मोती चंद्र गुप्ता, आदि लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों से आनेको बार इसकी सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए मांग की है कि मासूमपुर में बिजली का तार तत्काल बदला जाए. वरना किसी भी हादसे की जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी.