दूल्हे के मोबाइल पर आया मैसेज, बारात बिन ब्याहे बैरंग लौट गई

रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से बारात बैरंग लौट गई. बताया जाता है कि बारात रतनपुरा से आई थी. वजह शादी से ठीक पहले दूल्हे के मोबाइल पर दुल्हन के कथित प्रेमी का मैसेज आ गया. बात बिगड़ गई. प्रेमी ने अपनी शादी का प्रूफ दूल्हे को सौंप दिया.

बताया जाता है कि माधोपुर निवासी एक युवक को पढ़ाई लिखाई के दौरान ही इश्क हो गया. धीरे धीरे उनका प्रेम परवान चढ़ा, दोनों साथ-साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे. मामला कोर्ट मैरिज तक पहुंच गया.

इसी दौरान लड़की के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. निर्धारित समय पर सज धज कर दरवाजे पर बारात भी पहुंच गई. सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. शादी की रस्में भी पूरी की जा रही थी. घराती और बराती नाच, गाने, खाने, पीने, मौज-मस्ती में व्यस्त थे. इसी बीच दूल्हे के मोबाइल पर एक मैसेज आया और बात बिगड़ गई. घराती बराती दोनों मायूस. बारात बिन ब्याहे बैरंग लौट गई.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE