बिजली दर वृद्धि के विरूद्ध मार्क्सवादियों का आंदोलन 18 जुलाई को

बलिया। मार्क्सवादी जिला कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय रामपुर उदयभान पर हुई. जिसमें लोकसभा के चुनाव की समीक्षा के साथ बिजली दरो में की गई वृद्धि की निंदा की गई तथा उसे वापस लेने की मांग की गई.
माकपा के राज्य सचिव हीरा लाल यादव ने कहा कि आज भाजपा अपने अप्रत्याशित जीत से अतिउत्साहित है, तथा उसके नेता व कार्यकर्ता जनता की सेवा के बदले उसे मारने-पीटने व तबाह करने का काम कर रहे है.

इस दौरान प्रदेश में बिजली दरो में भारी वृद्धि की निंदा की गई तथा उसे वापस लेने की मांग की गई. पार्टी ने 18 जुलाई को 11 बजे दिन में विद्युत पावर हाउस का घेराव कर सभा करने का निर्णय लिया.
पार्टी के जिलामंत्री केशव सिंह आजाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं व सम्बंधित जनसंगठनों से अपील किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में उक्त सभाओं में आकर सभा की सफलता को सुनिश्चित करें, जिससे सरकार की गलत बिजली नीति पर अंकुश लगाया जा सकें.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’