
बलिया। कश्मीर के उरी में शहीद हुए दुबहर यादव डेरा निवासी राजेश कुमार यादव की पत्नी को लखनऊ के बंगला बाजार स्थित रश्मि खंड मे एचके इंफ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड ने 1000 वर्ग फीट का आवासीय प्लाट मुफ्त आवंटित किया है.
इसे भी पढ़ें – पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद का अंतिम संस्कार
संस्थान के निदेशक प्रमोद कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस रश्मि खंड में पार्क, मंदिर, विद्यालय और मार्केट की व्यवस्था है. श्री उपाध्याय ने प्रधान संघ के अनुरोध पर अपने आवासीय प्लाट से 1000 वर्ग फीट जमीन शहीद की पत्नी के नाम आवंटित करने का निर्णय लिया है. इस मौके पर श्री उपाध्याय के साथ गोपाल उपाध्याय, अभय नारायण सिंह, विनोद उपाध्याय मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – शहीद की मां और पत्नी की प्रदेश सरकार देगी पेंशन
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
प्रधान संघ आजमगढ़ के मंडल अध्यक्ष विमल कुमार पाठक, दुबहर के प्रधान प्रतिनिधि बिट्टू मिश्रा, घोडहरा के प्रधान नफीस अख्तर, अडरा के बलदेव गुप्ता, जनाड़ी के प्रधान घनश्याम पांडेय, दुबहर के पूर्व प्रधान राकेश सिंह, दोपही प्रधान मोहन दुबे इस मौके पर मौजूद रहे. संस्थान के कार्य की क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – उरी के शहीदों में बलिया के राजेश कुमार यादव भी
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.