


बलिया। जनपद के नगवा के अमर शहीद मंगल पांडेय स्मारक में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस मुख्य अतिथि होंगे. इस प्रोग्राम में नगवा डिग्री कॉलेज और इंटर कॉलेज की बच्चियां मतदाता जागरूकता सम्बंधित चित्रकारी और निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी. नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह ने समस्त एबीआरसी एनपीआरसी व अनुदेशकों से नगवा शहीद स्मारक सुबह नौ बजे पहुंचने की अपील की है.
