विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पिता की तहरीर पर पुलिस एक्शन में

सहतवार (बलिया). क्षेत्र के चांदपुर नई बस्ती मे एक 24 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया .

बताया जा रहा है कि जवही दियर बक्सर ( बिहार) निवासी अलगू राम पुत्र त्रिभुवन राम के लड़की रंजू (24 वर्ष ) की शादी दो वर्ष पहले सहतवार थाना क्षेत्र के चाँदपुर नयी बस्ती निवासी मनीष राम से हुई. गुरुवार को सुबह अलगू राम को किसी से सूचना मिली कि आपकी लड़की की मौत हो गयी है. अलगू राम ने आकर सहतवार थाने में तहरीर दी है कि हमारी लड़की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है.

हमें उम्मीद है कि हमारी लड़की को जहर दिया गया है लिहाजा इसका पोस्टमार्टम कराकर उचित करवाई करने की कृपा करें. सहतवार पुलिस ने तहरीर लिखकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE