अबूझ हालात में विवाहिता ने दम तोड़ा

रसड़ा (बलिया ) | कोतवाली क्षेत्र के तिवारीपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल में सोमवार की मौत हो गयी. मायके वालों ने दहेज के लिए ससुराल वालों पर प्रताड़ित कर मारने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

नसरथपुर निवासी सच्चिदानन्द तिवारी ने कोतवाली में दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री उमा पाण्डेय की शादी जून 2010 में कोतवाली क्षेत्र के तिवारीपुर निवासी अरुण तिवारी पुत्र फुलेश्वर तिवारी से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही गाड़ी और सिकड़ी के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा. मांग न पूरी करने पर उनकी बेटी को उनके घर पर पहुंचा दिया गया, वह पाच वर्ष तक अपने मायके में रही. एक माह पूर्व ही उनकी पुत्री को उनके घर से ससुराली ले गए थे. ससुराल लौटने के बाद पुत्री ने फोन द्वारा बताया कि पति, ससुर, भसुर समेत परिजन दहेज़ के लिए प्रताणित कर रहे हैं. सोमवार को उनके दमाद ने फोन से बताया कि उमा की तबियत खराब है. जब मायके वाले अस्पताल पहुंचे तो उमा मृत घोषित हो चुकी थी. डॉक्टरो से पूछने पर पता चला कि मरी हुई ही लाई गई थी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज चुकी है, जाहिर है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’